क्या गणित और भौतिकी पढ़े बिना आप इंजीनियर बन सकते हैं? क्या इंजीनियरिंग की डिग्री उसे दी जा सकती है, जो गणित और फिजिक्स का छात्र न रहा हो? अगर दी जा सकती है तो इतनी मेहनत ही क्यों करनी हैं? क्यों न जो छात्र आर्ट्स पढ़ रहे हैं उन्हें भी इंजीनियरिंग और साइंस की डिग्री दे दी जाए? आर्ट्स की डिग्री ही खत्म कर दें? यही नहीं जो नहीं पढ़ रहे हैं उन्हें भी, वो जो मांगे वो डिग्री दे दी जाए? वैसे भी बेरोजगारी के आलम में डिग्री का अब क्या काम? ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने इंजीनियरिंग में प्रवेश करने के लिए पात्रता के हैंड बुक में लिखा है, कि 14 विषय दिए गए हैं, और कहा गया है कि जो छात्र इन 14 में से किन्हीं 3 विषयों में कम से कम 45 प्रतिशत अंक ला चुके हैं, उनका इंजीनियरिंग में एडमिशन हो सकता है.