हमलोग: बच्चों में सिस्टम की वजह से तनाव

  • 34:46
  • प्रकाशित: अप्रैल 01, 2018
हमलोग के इस एपिसोड में इंडिया लीक्स की बात. कहीं डेटा लीक हो रहा है कही चुनाव की तारीख लीक हो रही है. इम्तिहान के पर्चे लीक हो रहे हैं. यानी लीक का दौर चल रहा है. पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले कहा था कि परीक्षा नहीं, बल्कि परीक्षा की व्यवस्था की वजह से तनाव हो रहा है. सवाल यह उठ रहा है कि विद्यार्थी क्यों परेशान हो व्यवस्था की नाकामी की वजह से.

संबंधित वीडियो