देश प्रदेश : राजस्थान मामले पर बोली कांग्रेस, परिवार का मसला परिवार में सुलझेगा

  • 18:15
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2020
राजस्थान में कांग्रेस में जारी सियासी संकट पर कांग्रेस ने कहा है कि परिवार के मसले परिवार में ही सुलझाए जाते हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मीडिया के माध्यम से बात नहीं होती. परिवार का मसला परिवार में बैठ कर सुलझेगा. सचिन पायलट और उनके विधायकों को चाहिए कि भाजपा की मेहमानवाज़ी छोड़ें. पायलट ख़ेमे के साथ क्या बातचीत का कोई रास्ता खुला हुआ है? इस सवाल के जवाब में रणदीप सिंह सुरजेवाला यह बत कही.

संबंधित वीडियो