सभी जानते हैं कि फॉर्मूला वन रेसर्स जो होते हैं वो बहुत ही ज्यादा फीट होते हैं. ऐसे में लांग कोविड का इतना असर होता है कि इतने फिट लोग भी खराब स्थिति में पहुंच जाएं. एक्सपर्ट के मुताबिक, लांग कोविड फिट लोगों को भी हो सकता है. लांग कोविड के 200 से भी ज्यादा लक्षण हैं. जानिए क्या है ये लांग कोविड और इसके लक्षण?