देश में कोरोना का टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 125 जिलों में 285 जगहों पर ड्राई रन किया गया. दिल्ली में टीकाकरण की तैयारियां का जायजा लेते वक्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली ही नहीं देश भर में वैक्सीन मुफ्त लगेगी. हालांकि बाद में उन्होंने ट्ववीट कर कहा कि पहले चरण में डॉक्टरों, नर्सों समेत 3 करोड़ लोगों को मुफ्त में टीका दिया जाएगा. बाकी लोगों को टीका देने से जुड़ी बातों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए लोगों को किसी तरह की अफवाह में न पड़ने की सलाह दी. देश में शुरुआती चरण में 30 करोड़ लोगों को टीका दिया जाएगा.