पिछले 24 घंटे में कोरोना केसों में 13 फीसदी का उछाल हुआ है. हालांकि, मृत्यु दर कम है. वहीं, कोरोना के तीन नए वेरिन्ट पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है. देश में कोरोना की वजह से हो रही मौतों में से 88 फीसदी 45 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वालों की हो रही है. इसलिए ऐसे लोग सबसे ज्यादा जोखिम के दायरे में आते हैं. पूरे देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार 476 नए मामले आए हैं. पिछले पांच महीने में ये मामले सबसे ज्यादा हैं.