Syed Suhail | Bangladesh Violence: बांग्लादेश एक बार फिर से हिंसा और अस्थिरता की आग में झुलस रहा है. अल्पसंख्यक हिंदू निशाने पर हैं. पिछले कुछ दिनों में कई हिंदुओं की पीट-पीटकर हत्याएं की जा चुकी हैं. दीपू चंद्र दास को तो पीट-पीटकर मार डालने के बाद सरेआम जला दिया गया. इन घटनाओं को लेकर भारत में उबाल है. बांग्लादेश पर बहुत गुस्से में है देश अगली तस्वीर देखिए जरा वहाँ कट्टरपंथी मोदी मोदी का नाम ले रहे हैं देख रहे हैं किस तरह भारत विरोधी पीएम मोदी विरोधी नारे लग रहे हैं इसीलिए देश में आज गुस्सा देखने को मिला । ये तस्वीरें आप देख रहे हैं बांग्लादेश हाई कमीशन पर दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर ये प्रदर्शन हो रहा था । भारत में भी लोगों में गुस्सा है जो कुछ बांग्लादेश में हो रहा है उसके बाद देखिए देश की राजधानी दिल्ली में बीएपी बजरंग दल का प्रदर्शन था और बांग्लादेश दूतावास के बाहर ये प्रदर्शन था जिससे ये आवाज़ बांग्लादेश तक पहुँचे की जो कुछ बांग्लादेश में हो रहा है उस पर भारत में भी आक्रोश है । दूसरी तरफ दीपू के साथ जो हुआ उसके बाद उसके परिवार में अब तक मातम है ये तस्वीरें दीपू के हत्या के बाद आयी थी । नहीं कोरबा से । सिकी तसले नम । और आज देखिए दीपू के परिवार ने बांग्लादेश में प्रोटेस्ट किया है । बांग्लादेश में दीपू का परिवार सड़कों पर उतरा है बाकी हिंदू भी उनके साथ थे । बार हुआ नहीं । एक बार । अ ये जिन्हें आप आगे देख रहे हैं ये दीपू के पिता दीपू की पत्नी और दीपू की माता जी है जो प्रोटेस्ट कर रही है । बांग्लादेश में भी हिंदू सड़कों पर उतरे हैं वहाँ भी विरोध हो रहा है ।