BMC Elections: ठाकरे vs शिंदे की शिवसेना या BJP मारेगी बाजी, क्या है BMC चुनाव का सियासी समीकरण?

  • 2:55
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2025

BMC Elections: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों बीएमसी चुनावों की चर्चा है और उसमें भी ये कि ठाकरे बंधु साथ लड़ेंगे तो किन शर्तों पर लड़ेंगे. एक बात ये भी चली कि स्थानीय निकाय चुनावों में उद्धव की पार्टी जिस तरह से कमजोर साबित हुई, वो कांग्रेस के साथ तालमेल कैसे बैठाएगी और क्या ठाकरे बंधुओं के समीकरण राहुल गांधी की वजह से प्रभावित हो सकते हैं? 

संबंधित वीडियो