लॉकडाउन की मार जिन दो वर्गों पर सबसे ज्यादा पड़ी रही है वो मजदूर और किसान. दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर फल और सब्जी की खेती की जाती है लेकिन लॉकडाउन के चलते इन फलस खेतों में ही सड़ रही है. दिल्ली से सटे तिगरीपुर गांव में न तो खेतों में काम करने के लिए मजदूर मिल रहे हैं और न फल और सब्जियां मंडियों तक पहुंच पा रही है. तिगरीपुर गांव में स्ट्रॉबेरी की खेती बड़े पैमाने पर होती है, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब यहां की हालात खराब है.