कोरोना से हार्ट अटैक के मामले 10 से 15 फीसदी बढ़ रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि सबसे बड़ा कारण कोविड को लेकर डर है. लोग कोविड टेस्ट से बचने के लिए अस्पताल नहीं जा रहे हैं, जिससे मौतें बढ़ रही हैं. मृत घोषित होने के बाद जब अस्पताल लाया जाता है तो कोविड फोबिया सामने आता है. तमाम रोगों से ग्रस्त 90 फीसदी मरीज डॉक्टरों के संपर्क में नहीं हैं. सांस लेने में तकलीफ या कोविड जैसे कुछ अन्य लक्षणों के कारण बिना डॉक्टरी सलाह के गलत दवा लेने से भी मौतें बढ़ी हैं.