महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. फरवरी की शुरुआत में जो आंकड़ा 2000 के अंदर था, वो अब 3,000 के पार चला गया. अगर रविवार की बात करे तो कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 4,000 से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि हुई. पिछले 40 दिनों में पहली बार ऐसा आंकड़ा देखने को मिला. मुंबई में भी मामले बढ़ रहे हैं. मुंबई में फरवरी के पहले हफ्ते में कोरोना के जो मामले 300 के करीब आ रहे थे वो अब 500 के ऊपर चले गए हैं.