देश में कोरोनावायरस के मामले 10 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. कोरोना के 10 लाख मामले सामने आने में 169 दिन लगे हैं. मामले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,03,832 हो गई है. शुक्रवार सुबह जारी किए गए डेटा में कोरोना के 34,956 नए मामले सामने आए थे और 687 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मरीजों और वायरस से मौतों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. 6,35,757 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 25,602 लोगों की मौत हुई है.