देश में सबसे बड़े दुश्मन कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को आज (रविवार) भारतीय सेनाएं खास अंदाज में शुक्रिया अदा कर रही हैं. इसकी शुरूआत दिल्ली पुलिस वॉर मेमोरियल पर सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा फूल बरसाने से हुई. दिल्ली के कई अस्पताल जो कोरोना के मामलों को देख रहे हैं, के ऊपर भी सेना के हेलीकॉप्टर फूल बरसाएंगे. कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में एयरफोर्स के विमान फ्लाईपास्ट करेंगे. नौसेना ने भी कोरोना योद्धाओं के सम्मान में खास तैयारियां की हैं. सेना ने आज के दिन को 'कोरोना वॉरियर्स डे' का नाम दिया है.