देश और दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत ने 15 अप्रैल तक के सारे वीजा रद्द कर दिए हैं. यानी विदेश से लोगों के भारत आने में पाबंदी लगा दी गई है. प्रतिंबध 13 मार्च को आधी रात से शुरू होगा. लेकिन कुछ लोगों को और कुछ क्षेत्रों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है. राजनयिकों, अधिकारियों और बड़े व्यावसायिक संगठनों और स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे लोगों को प्रतिबंध में छूट दी गई है. भारत में कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. फिलहाल 60 से ज्यादा लोग बीमारी से पीड़ित हैं.