India COVID-19 Vaccination: देश में अब तक कुल 15,37,190 लोगों को कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए टीके लगाए जा चुके हैं. यह टीके कुल 27,776 सत्रों में लगाए गए. देश में 23 जनवरी को 1,46,598 टीके लगाए गए. आज 27 राज्यों में टीकाकरण (Vaccination) हुआ. अभी तक 12 राज्यों में Covaxin लग रही थी अब 7 और राज्यों में Covaxin लगेगी. यह राज्य छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड केरल, मध्यप्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल हैं.