भोपाल गैस पीड़ितों (Bhopal Gas Victims)के लिए संघर्षरत संगठनों ने कोरोना महामारी के दौर में यूनियन कार्बाइड और डाउ केमिकल से अतिरिक्त मुआवजे की मांग की है. भोपाल शहर में गैस पीड़ितों की तादाद लाखों में है, सबकी अपनी-अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. कोरोना के वक्त एक बड़ी दिक्कत ये है कि गैस पीड़ितों के फेफड़े पहले से कमज़ोर हैं. गैस पीड़ितों के लिये संघर्षरत संगठन ने गैस राहत अस्पतालों के रिकॉर्ड सर्वोच्च न्यायालय में लंबित सुधार याचिका में पेश करने की मांग की है.