अमृतपाल सिंह केस पर पंजाब से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने क्या कहा? जानिए

  • 4:09
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2023

अमृतपाल सिंह केस पर पंजाब से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि उसे जाना कहां है यह तो चूहे बिल्ली का खेल है. उसने चकमा जरूर दिया है. लोगों को और पुलिस को भी यह था कि यह अपने आप को बहुत बहादुर कहता था कहता था. जब भी पुलिस आएगी पहली गोली मुझे लगेगी. अब तो गोली छोड़ो इसे सिर्फ अरेस्ट करने आए थे पहले यह पुलिस को मारपीट के गया था. उसका जवाब पूछने के लिए आए थे. लेकिन यह चूहे की तरह बिल में छुपा हुआ है.

संबंधित वीडियो