दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ILBS के डायरेक्टर डॉक्टर एसके सरीन ने आज दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना से जंग में प्लाज्मा थेरेपी के बारे में बताया. केजरीवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते केंद्र सरकार से इजाजत मिली थी कि जो कोरोना के सबसे सीरियस मरीज हैं, उन पर प्लाज्मा थेरेपी करके देख सकते हैं कि इसके नतीजे क्या है. एलएनजेपी अस्पताल के मरीजों पर यह ट्रायल करने की इजाजत मिली थी जिसके बाद चार मरीजों पर ट्रायल करके देखा है. अभी तक के नतीजे उत्साहवर्धक हैं. डॉ एसके सरीन इस पूरी प्रक्रिया को मॉनिटर कर रहे हैं और संचालित कर रहे हैं.