दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण की ऑडियो-वीडियो शिकायत करने वाली 'ग्रीन दिल्ली ऐप' को आज लॉन्च किया. केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं. दिल्ली में 95 फीसदी इंडस्ट्री में ईंधन बदल दिया गया ताकि प्रदूषण न फैले. पराली से निपटने के लिए बायो डिकम्पोजर भी इस्तेमाल किया गया. ग्रीन दिल्ली ऐप लॉन्च कर रहे हैं, इस मुहिम से जनता का जुड़ना जरूरी है. ये ऐप फिलहाल एंड्रॉइड पर उपलब्ध है. इस ऐप की मदद से किसी भी तरह के प्रदूषण की शिकायत कर सकते हैं, चाहे कूड़ा जल रहा है या वाहन प्रदूषण, निर्माण क्षेत्र में धूल प्रदूषण की शिकायत कर सकते हैं.'