SC को तय करना है कि 'इंडस्ट्रियल अल्कोहल'(Industrial Alcohol) और 'नशीली शराब' एक हैं या अलग-अलग. केंद्र और राज्यों की सरकारें आमने-सामने हैं. झगड़ा बड़ा पुराना है. मामला नौ जजों की बेंच के सामने है. उनमें जस्टिस बीवी नागरत्ना(B. V. Nagarathna) भी हैं. वह और बाकी जज मिलकर 1989 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का रिव्यू करेंगे.