देश के सात राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो जाने के बाद राजधानी दिल्ली भी हाई अलर्ट पर है. बता दें कि दिल्ली में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आने लगे हैं. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने चार मुख्य पार्कों को बंद कर दिया है. इसके अलावा दिल्ली के सबसे बड़े पोल्ट्री मार्केट गाजीपुर को भी 10 दिनों के लिए बंद कर दिया है. यहां बर्ड फ्लू का आलम यह है कि डीडीए के अंतर्गत आने वाले पार्कों में 27 बत्तखों की मौत हुई है, वहीं 90 से ज्यादा कौवों की मौत हुई है. हालांकि, सरकार की तरफ से बर्ड फ्लू की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
Advertisement
Advertisement