दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है. इससे दिल्ली समेत देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. दिल्ली में चिड़ियाघर, संजय झील समेत तमाम जलाशयों पर लोगों की आवाजाही पहले ही रोक दी गई थी. अब बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सख्ती और बढ़ाई जा सकती है. दिल्ली के चिड़ियाघर में एक उल्लू (brown fish owl) के मृत पाये जाने पर बर्ड फ्लू टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया था, जो पॉजिटिव पाया गया है. चिड़ियाघर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है. चिड़ियाघर में सभी प्रोटोकॉल के तहत sanitization का काम किया जा रहा है.