महाराष्ट्र में कोरोना के बाद बर्ड फ़्लू का संकट भी गहराता दिख रहा है. राज्य के तीन ज़िलों में 214 मुर्गियां मृत मिली हैं, पांच दिनों में कुल 1,839 पक्षी मरे मिले हैं. इधर मुंबई के खुदरा बाज़ार में चिकन की क़ीमत अचानक 33% नीचे आ गयी है. मंगलवार को महाराष्ट्र में 214 मुर्गियां मृत पाई गईं. मंगलवार को अकोला में 4 कौवे भी मरे हुए मिले. यानी एक दिन में राज्य में 218 पक्षी मृत मिले हैं. इनके नमूने परीक्षण के लिए भोपाल और पुणे भेजे गए हैं. इससे पहले, मुंबई, ठाणे, परभणी, बीड, दापोली में मृत पक्षियों के नमूनों की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू का वायरस होने की पुष्टि हो चुकी है.