सिटी सेंटर : NDTV पर काबुल घटना की कहानी, वली सालेक की जुबानी

  • 12:31
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2021
16 अगस्त को तस्वीरों में आपने भी देखा कि किस तरह काबुल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में एकत्र हो गए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हुई, जिसमें देखा गया कि अमेरिकी वायु सेना के विमान से बीच हवाई रास्ते में दो लोग नीचे गिरते हुए दिखाई दे रहे थे. ये दोनों अफगानी युवा व्यक्ति थे, जोकि वली सालेक नाम के एक व्यक्ति के छत पर गिरे थे, जिसमें दोनों की दुखद मौत हो गई थी, उनके छत को भी खासा नुकसान पहुंचा था. वली सालेक से बात की हमारे सहयोगी सौरभ शुक्ला ने.

संबंधित वीडियो