NDTV Khabar

सिटी सेंटरः Mumbai में कार में बैठे-बैठे लगेगी Covid वैक्सीन, कानपुर में कोरोना मरीजों को मुफ्त सिलेंडर

 Share

06052021_i_ देश में कोरोना की महामारी ड्राइव इन वैक्सीनेशन (Drive In Vaccination) यानी वैक्सीन सेंटर पर कार में बैठे-बैठे ही पहुंचना और अंदर ही सुरक्षित तरीके से टीका लगवाने (Covid Vaccination) की सुविधा खूब पसंद की जा रही है. मुंबई के दादर में ड्राइव इन वैक्सीनेशन की कामयाबी के बाद मुंबई में अब ऐसे 7 सेंटर खोले जा रहे हैं. उधर, यूपी के कानपुर (Kanpur Free Oxygen Cylinder) जिले में कोरोना मरीजों की मदद के लिए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने ऑक्सीजन बैंक की मुहिम शुरू की है. यहां गरीब कोरोना मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर बांटा जा रहा है. लोगों से यहां अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर दान में या किराये पर देने की अपील भी की गई है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com