महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने देश भर में विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के विजय चौक से राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया. वहीं कांग्रेस मुख्यालय के बाद धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी को भी हिरासत में लिया गया. प्रियंका गांधी ने पुलिस वालों से कहा कि वह सरकार से समझौता करने नहीं बैठी हैं. महंगाई पर प्रदर्शन कर जनता की आवाज उठाना उनका हक है. जब वे वहां से जाने के लिए तैयार नहीं हुई तो महिला पुलिस उन्हें खींचती हुई अपनी गाड़ी में ले गईं.