WhatsApp ने आधिकारिक रूप से अपना नया ‘Disappearing Messages' फीचर अपडेट के जरिए लॉन्च कर दिया है, जो कि ग्लोबली इस महीने रोलआउट हो जाएगा. नए फीचर से संबंधित जानकारी हालांकि पिछले हफ्ते भी FAQ page के जरिए सामने आ गई थी. इस बहु-प्रतिक्षित फीचर को सबसे पहले Snapchat द्वारा पेश किया था, हालांकि इसके बाद अब इसे व्हाट्सऐप में पेश किया जाने वाला है. पिछले महीने व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न में इस फीचर को देखा गया था. यह फीचर यूज़र्स को व्यक्तिगत चैट या फिर ग्रुप में किसी मैसेज को 7 दिन बाद खुद-ब-खुद गायब करने का विकल्प प्रदान करता है.