सिटी सेंटर: पाकिस्तान रात में LoC के पार भेज रहा ड्रोन, आतंकियों के लिए गिराईं एके 47 राइफल

  • 17:48
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2020
जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस (Jammu and Kashmir police) ने कहा है कि पाकिस्‍तान लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के आरपार रात में ड्रोन (Drones)भेज रहा है. इन ड्रोन के जरिये जम्‍मू-कश्‍मीर में AK-47 जैसे हथियार गिराए जा रहे है. पुलिस के अनुसार, पिछली रात अखनून के एक गांव में असॉल्‍ट राइफलें और पिस्‍तौल मिली हैं. पुलिस के अनुसार, उपलब्‍ध साक्ष्‍यों के आधार पर इस 'करतूत' में आतंकी संगठन जैशे-मोहम्‍मद की भूमिका नजर आती है.

संबंधित वीडियो