सिटी सेंटर : ग्रैंड क्रिसमस फेस्टिवल का मुंबई में आयोजन, मॉन्स्टर राइड बना आकर्षण का केंद्र
प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2022 11:00 PM IST | अवधि: 13:25
Share
कोरोना के खतरे के बीच क्रिसमस के अवसर पर मुंबई में ग्रैंड क्रिसमस फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. यहां पर फ्लाइंग सांटा और मॉन्स्टर राइड खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.