दिल्ली की सरहदों पर जो किसान कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, उस पर किसानों और सरकार के बीच फिलहाल बातचीत नहीं हो पा रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस समय सरकार और किसानों के बीच फूल और कांटों पर रणनीती बन रही है. अब समझना ये है कि फूल और कांटों की रणनीति है क्या? मेरठ से आए किसानों का एक दल गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए गए छोटे से बगीचे के बाहर सेल्फी ले रहा है. पुलिस द्वारा किसानों के लिए लगाए गए कांटों के सामने ही फूलों के बगीचे लगे हुए हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए गए फूल और पुलिस की बाड़बंदी को किसान एक रणनीति के तौर पर देख रहे हैं. किसान सरकार से बातचीत करने को तैयार है. लेकिन सरकार की तरफ से फिलहाल कोई बुलावा नहीं है.