कोरोना वैक्सीन की अभियान की शुरुआत से पहले ही वैक्सीन के भरोसे को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में डॉक्टरों की राय बेहद अहम है कि क्या वो वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो कौन सी? कोवैक्सीन या कोविशील्ड. वहीं, कोरोना के मामले लगातार मुंबई में कम हो रहे हैं. जिसकी वजह से नाइट कर्फ्यू यहां से खत्म कर दिया गया है. इसी के साथ ही समुंदर की किनारे लोगों की चहल-पहल बढ़ रही है.