सिटी सेंटर: नेस्को जंबो सेंटर में जोड़े जा रहे हैं बेड

  • 9:04
  • प्रकाशित: अप्रैल 26, 2021
गोरेगांव ईस्ट इलाके में स्थित नेस्को सेंटर, जिसे अब नेस्को जंबो सेंटर के नाम से जाना जाता है. पिछले महामारी के दौरान इस सेंटर को कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया गया. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 70 मौतें दर्ज हुई है. वहीं, बात कानपुर की जहां, श्मशान में लोगों की कतार नजर आ रही है. यहां अंतिम संस्कार के लिए टोकन बंट रहा है. आरोप लग रहा है कि कुछ लोग कतार तोड़कर घूस देकर अंतिम संस्कार करवा रहे हैं. आगरा में भी कोरोना बेकाबू हो रहा है.

संबंधित वीडियो