जानबूझकर कर्ज़ नहीं चुकाने वालों के नाम सार्वजनिक करने के मसले पर आरबीआई पर दबाव बढ़ता जा रहा है. इस विवादित मसले पर केंद्रीय सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने बकायेदारों के मामले में RBI को निर्देश जारी किए हैं..सीईसी ने पूछा है कि बक़ायेदारों के नाम क्यों नहीं बताए गये. उन्होंने कहा कि 26 नवंबर तक आरबीआई वजह बताए. अहम ये भी है कि PMO को भी CIC ने निर्देश जारी किए हैं और पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन की चिट्ठी पर कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है.