करीब तीन महीने बाद आज से मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन शुरू हो गई है. फिलहाल सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही इसमें सफर कर सकेंगे. कुल 320 ट्रेनें शुरू की गई हैं. वेस्टर्न रेलवे चर्चगेट से दहानु रोड के बीच 60 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी. ज्यादातर ट्रेनें चर्चगेट और विरार के बीच चलेंगी. वहीं सेंट्रल रेलवे 100 जोड़ी ट्रेनें चला रहा है और सिर्फ बड़े स्टेशनों पर ही यह ट्रेनें फिलहाल रुक रही हैं. लोकल ट्रेनों में सफर की अनुमति को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति भी देखने को मिल रही है.