लुधियाना की प्राची बजाज ने 20 किलो प्योर चॉकलेट से इको फ्रेंडली गणेश जी बनाए हैं. इन्हें बनाने के लिए डेनमार्क से खास तौर पर प्योर चॉकलेट मंगाई गई. प्राची को इन गणेश जी को बनाने के लिए 3 से 4 दिन लगे. अब इस मूर्ति को वह पूरे 9 दिन रख कर पूजा करेंगी और बाद में इनका विसर्जन पानी की जगह दूध में किया जाएगा. इस चॉकलेट शेक को सभी भक्तों और बच्चों को प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा. ऐसा करने के पीछे प्राची का मकसद मिट्टी और प्लास्टर ऑफ पेरिस से बने गणपति से होने वाले प्रदूषण को रोकने के प्रति जागरुकता फैलाना है.