चीन से लगी सीमा के इलाकों में भारतीय टैंकों की तैनाती की खबर एनडीटीवी पर दिखाए जाने के बाद अब चीन की मीडिया में इसकी प्रतिक्रिया आई है, चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में इस खबर पर कई सवाल उठाए गए हैं। कहा गया है कि चीन सीमा पर 100 भारतीय टैंक की तैनाती का क्या मतलब है। खासकर जब भारत को अभी भी चीन से निवेश की जरूरत है। भारत में चीन के कारोबारियों से निवेश बढ़ाने की उम्मीद की जाती है। इस ख़बर से चीन के कारोबारी जगत में नकारात्मक संदेश ही जाएगा। बीते साल भारत में चीनी निवेश 6 गुना होकर 87 करोड़ डॉलर पहुंच चुका है।