दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में शनिवार रात दो गुटों के बीच झगड़े में फायरिंग हो गई. इस फायरिंग की चपेट में एक 6 साल का मासूम आ गया जिसकी मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है. जिस वक्त दो गुटों के बीच झगड़ा हो रहा था उस वक्त मासूम अपनी बालकनी में खड़े होकर इस झगड़े को देख रहा था. इसी दौरान एक गोली उसे आकर लगी, जिससे वह वहीं लहू लुहान होकर गिर पड़ा. परिवार वाले तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया...