छत्तीसगढ़ के बीजापुर से भरोसेमंद सूत्र बता रहे हैं कि नक्सलियों ने बड़ा IED ब्लास्ट किया है. ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए हैं. 4 जवान ज़ख़्मी हैं. घायल जवानों का ज़िला चिकित्सालय में चल रहा इलाज बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर ले जाने की तैयारी हो रही है. सूत्र बता रहे हैं कि रेगुलर ऑपरेशन से लौटते वक्त पाइप बम के ज़रिए नक्सलियों ने ये धमाका किया है.