साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ प्रशांत माली ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि अगर आपने whatsapp पर आर्काइव मोड ऑन कर रखा होता है और अगर आपने उसमें गूगल ड्राइव या ड्रॉप बॉक्स का ऑप्शन दिया हुआ है तो आप जो भी चैट करेंगे सालों तक वह आर्काइव करते रहेगा. आर्काइव में चैट सेव होती है यहां तक कि लोकेशन भी सेव हो जाती है.