दिल्ली पुलिस जेएनयू मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट आज दाखिल कर सकती है. चार्जशीट में जेएनयू के छात्र रहे उमर खालिद, कन्हैया कुमार जो उस वक़्त के स्टूडेंट्स यूनियन के प्रसिडेंट थे. अनिर्बन भट्टाचार्य, कुछ कश्मीरी और कुछ अन्य के नाम शामिल हैं इन तीन पूर्व छात्रों समेत कुल 11 लोगों को बनाया गया है आरोपी आईपीसी के सेक्शन- 124(A),147 और 149 और 34 के तहत चार्जशीट पेश की जाएगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सबूत के तौर पर घटना के वक़्त के कई वीडियो फुटेज, जो सीबीआई की सीएफएसएल (CFSL) में जांच के लिए भेजे गए थे और जिसके नमूने पॉजिटिव पाए गए थे, इसके अलावा मौके पर मौजूद कई लोगों के बयान, मोबाइल फुटेज, फेसबुक पोस्ट, बैनर पोस्टर शामिल हैं.