तीन साल के लंबे इंतजार के आखिरकार दिल्ली पुलिस ने जेएनयू में लगे देश विरोधी नारे को लेकर अपनी चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी. इस मामले में पुलिस ने उस समय जेएनयूएसयू के अध्यक्ष समेत कुल दस छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि इस चार्जशीट को लेकर कन्हैया कुमार का कहना है कि यह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी का एक चुनावी दाव और वह चुनाव से पहले इस चार्जशीट से लोगों को अपने पक्ष में करना चाहती है.