Chardham Yatra Ground Report: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है... हर केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है... यात्रा शुरू होने के बाद लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी ...अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई थी...जिसके चलते लंबे जाम और भारी भीड़ हो गई...श्रद्धालुओं की नाराज़गी भी देखने को मिली थी ....जिसके बाद प्रशासन ने थोड़ी सख़्ती की और बिना रजिस्ट्रेशन यात्रियों को चारधाम यात्रा नहीं करने दी जा रही है... इसके अलावा हर जगह चेकिंग कर रजिस्ट्रेशन, ट्रिप कार्ड, ग्रीन कार्ड को चेक किया जा रहा है... और अब हालात सामान्य हैं...चारधाम में अब तक क़रीब 29 लाख यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है...