भीम आर्मी (Bhim Army) के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने दिल्ली के जंतर-मंतर से हुंकार रैली की. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ मोदी सरकार बल्कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज यहां कई जगह इंटरनेट बंद कर दिया गया है. यूपी में कई जगह रेल बंद कर दी, लेकिन सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है. इन रुकावटों से हम रुकने वाले नहीं हैं. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि बाबा साहब के बच्चे एलान कर रहे हैं कि मोदी जी को दिल्ली की गद्दी छूने नहीं देंगे.उन्होंने कहा कि मैं काम करके दिखाऊंगा, 12 तारीख को प्रशासन ने हमारा कार्यक्रम रोकने की कोशिश की लेकिन आज भारी संख्या में लोग यहां जुटे, यह सब कुछ बयां कर रहा है. पूरे देश में जिन लोगों को बहुजन समाज की चिंता है वे यहां आए हैं.