Bihar Hospital Murder News: पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी! कोलकाता से 5 शूटरों—तौसीफ उर्फ बादशाह, मोनू, बलवंत, अभिषेक, निलेश—समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। मुख्य शूटर तौसीफ का भाई निशु खान और हर्ष ने शूटरों को पनाह दी और अस्पताल की रेकी करवाई।