कोरोना काल (Corona era) में जो नुकसान सिनेमाघरों (Theaters) को हुआ है. इसी पर चर्चा के लिए NDTV के शो ‘स्पॉटलाइट’ में कमल ज्ञानचंदानी (सीईओ-पीवीआर पिक्चर्स) और अभिनेता विनीत कुमार सिंह शामिल हुए. चर्चा के दौरान ज्ञानचंदानी ने कहा, “यह समय हमारे लिए काफी मुश्किलों भरा रहा. क्योंकि हम में से किसी ने इस समय की कल्पना नहीं की थी. इस मौके पर हमें जो भी फैसला लेना पड़ा और जो समस्याएं आईं, वो नए तरह की समस्याएं आईं. इस तरह की समस्याएं इससे पहले हमने कभी अपने बिजनेस में देखा नहीं था. लेकिन अब अच्छी खबर ये है कि अब समस्याएं कम होती जा रही है. अब लगभग-लगभग पूरे देश में सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत मिल चुकी है. अक्टूबर में 50 फीसदी क्षमता के साथ इजाजत मिली थी. अब 100 फीसदी क्षमता के साथ इजाजत मिल चुकी है. ये हमारे लिए काफी अच्छी खबर है. क्योंकि बड़ी फिल्मों के लिए 100 फीसदी क्षमता जरूरी होता है.”