Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer

  • 1:39
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2025

Trump 2.0: दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है और सबसे तेज़ी से बदल रही है टैक्नॉलजी की दुनिया हालत ये है कि एक टैक्नॉलजी आने के कुछ ही साल के अंदर पुरानी पड़ जाती है और नई टैक्नॉलजी उसकी जगह ले लेती है. दुनिया की तमाम कंपनियों और प्रयोगशालाओं में टैक्नॉलजी की कई कई generations पर एक ही साथ काम चल रहा है. इसी टैक्नॉलजी में से एक है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एक ऐसा बदलाव जिसे लेकर जितना कहा जाए उतना कम है. समाज के एक वर्ग के लिए ये आने वाले दिनों में चिंता का सबसे बड़ा सबब है तो दूसरा वर्ग इसे नई सुविधाओं और सहूलियतों का सबसे बड़ा ज़रिया मानता है. 

संबंधित वीडियो