यूपी में पांच चरणों का मतदान हो चुका है और अंतिम दो चरणों के लिए प्रचार जोरों पर है. एक मुद्दा जो हर दौर के साथ जोर पकड़ता जा रहा है वो है बिजली का. पहले यूपी में बिजली नहीं रहने के आरोपों से शुरू हुआ ये खेल अब 'हिंदू-मुस्लिम बिजली' में बंट चुका है. प्रधानमंत्री ने अपनी एक रैली के दौरान इशारों में बिजली के बंटवारे पर यूपी में धार्मिक आधार पर भेदभाव का आरोप लगाया. आलोचना हुई तो कहा गया कि प्रधानमंत्री ने किसी एक धर्म की बात नहीं कही। लेकिन, पीएम के आरोपों को अब ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने सही ठहराया है.