देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके बावजूद देश में आर्थिक गतिविधियों को लंबे वक्त तक नहीं रोका जा सकता था. सरकार अब एक के बाद एक रियायतें देना शुरू कर चुकी है. 8 जून से धार्मिक स्थल, मॉल्स, रेस्टोरेंट खुल रहे हैं. इसके लिए सशर्त इजाजत दी गई है. सरकार ने अब इसके लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक, मॉल में एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी और हाथों को सैनिटाइज करना होगा.