ऐसे समय जब कोरोना वायरस की महामारी का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है, यूपी के मेरठ शहर में केवल ढाई हजार रुपए में कोरोना की 'फर्जी' निगेटिव रिपोर्ट दी जा रही थी और ये गोरखधंधा ना जाने कब से चल रहा था. इस मामले की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी. हापुड़ रोड़ के न्यू मेरठ हॉस्पिटल के मैनेजर शाह आलम के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में FIR दर्ज करा दी है, वहीं सीएमओ डॉ राजकुमार ने हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. डीएम अनिल ढींगरा के आदेश पर हॉस्पिटल को सील करने की तैयारी की जा रही है. लंबे समय से यह ठगी चल रही थी और कई लोगों से राशि लेकर कोविड-19 निगेटिव होने की रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है.