पंजाब के अमृतसर में विजिलेंस ब्यूरो ने फर्जी कोरोना रिपोर्ट देने के आरोप में चार लोगों पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. इनमें तुली डायग्नोसिस सेंटर के मालिक भी शामिल हैं. इसके अलावा एक निजी अस्पताल के मालिक और एक डॉक्टर पर भी लैब के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि इलाज के लिए मरीज से लाखों रुपये का बिल लिया गया. कोरोना निगेटिव मरीज, पॉजिटीव मरीजों के संग रहकर पॉजिटीव हो गया.